नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्वीप के तहत कई कार्यक्रम कराए जा रहे हैं। इस क्रम में शनिवार को स्कूलों में मानव शृंखला बनाई गई। जागरूकता रैली निकाली गई। स्वीप के नोडल अफसर व सीडीओ गौरव कुमार के निर्देश पर जगत तारण गर्ल्स इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज धनूपुर, कन्हैया लाल इंटर कॉलेज, सदासहाय माता हाईस्कूल कपूरी पसना मेजा, रमादेवी बालिका इंटर कॉलेज मीरापुर, सोराम इंटर कॉलेज सोरांव, ललिता देवी इंटर कॉलेज सोरांव, उच्च प्राथमिक विद्यालय सोरांव, उच्च प्राथमिक विद्यालय खेसका करछना, प्राथमिक विद्यालय बेंदो व अन्य विद्यालयों में मानव शृंखला बनाई गई और रैली निकाली गई। इस दौरान स्कूली बच्चों ने लोगों से मतदान जरूर करने की अपील की।
|
Ad |
|
Ad |
|
Ad
|
0 टिप्पणियाँ