नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। स्वीप अभियान के तहत मंगलवार को सिविल लाइंस बस अड्डे पर परिवहन निगम की ओर से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रोडवेज के अधिकारियों-कर्मचारियों और यात्रियों को मतदान का महत्व समझाते हुए मतदान करने की शपथ दिलाई गई।
एआरएम सिविल लाइंस जयकरन सिंह ने कहा कि मतदान हर नागरिक का मौलिक अधिकार है। इसमें बढ़चढ़ कर भागीदारी करनी चाहिए। स्वीप के नगर प्रभारी अनुपम परिहार ने कहा कि मतदान के दिन लोकतंत्र के प्रति कर्तव्य निभाएं और वोट करने जरूर जाएं। इस दौरान डा. राकेश पांडेय, तुलसीराम, अशोक राय, अबरार हुसैन, राकेश कुमार आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ