नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। दो दिवसीय झूलेलाल मेले का शुभारंभ मंगलवार को लूकरगंज स्थित धर्मशाला में हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत झूलेलाल की आरती से हुई। इस मौके पर जूली तेजवानी सिंधु सखा संगम ग्रुप के कलाकारों ने ओ माई झूलेलाल..गीत पर नृत्य नाटिका की प्रस्तुति की। कलाकारों ने नृत्य के माध्यम से भगवान झूले लाल की महिमा का गुणगान किया। इस अवसर पर भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी। शोभायात्रा खुल्दाबाद गाड़ीवान टोला, चौक, कोतवाली, बहादुरगंज, कोठापार्चा होते हुए अलोपीबाग से संगम पहुंची। संगम पर पूजन-अर्चन किया गया। अध्यक्ष रमेश अंदानी, धर्मपाल मदनानी, चेतन नवलानी, श्रीचंद केवलानी, बलराम बजाज, भारत हिरानी, कन्हैया राय चंदानी, तुलसीदास, विजय पुर्सवानी मौजूद रहे।
Ad |
0 टिप्पणियाँ