नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। यवतमाळ वाशिम लोकसभा सीट से शिवसेना-भारतीय जनता पार्टी -राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी-रासप व आरपी आय महायुती के अधिकृत प्रत्याशी राजश्री हेमंत पाटिल के प्रचार के लिए यहां पहुंचे मागाठाणे विधानसभा के शिवसेना विधायक प्रकाश सुर्वे ने सभी की बैठक लेकर उन्हें आवश्यक सुझाव और संदेश दिया। उन्होंने कहा कि केंद्र में एक बार फिर एनडीए की सरकार बननी तय है। इसलिए क्षेत्र के विकास के लिए एनडीए की प्रत्याशी को भारी मतों से विजई बनाएं। इस अवसर पर नेर तालुका शहर के महिला और पुरुष मतदाता, युवा सेना पदाधिकारी भारी संख्या में उपस्थित रहे। कल उन्होंने जल संरक्षण मंत्री के साथ मुस्लिम मतदाताओं से एनडीए के लिए वोट मांगा था।
0 टिप्पणियाँ