नया सवेरा नेटवर्क
नई दिल्ली। उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में एक तेज रफ्तार स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल एक मशहूर कचौरी की दुकान में जा घुसी, जिससे दुकान के कर्मचारी समेत छह लोग घायल हो गये। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना रविवार दोपहर राजपुर रोड पर फतेहचंद कचौरी की दुकान पर हुई। घटना का एक कथित ‘सीसीटीवी’ फुटेज सामने आया है, जिसमें एक सफेद रंग की ‘मर्सिडीज-बेंज’ कार दुकान के बाहर खड़े कुछ लोगों को टक्कर मारती दिख रही है। इसके कुछ ही सेकंड बाद कार दीवार से जा टकराई। पुलिस उपायुक्त (उत्तर) एम.के. मीणा ने बताया कि कार चालक की पहचान नोएडा के सेक्टर 79 निवासी कारोबारी पराग मैनी के रूप में हुई है।
आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया गया और वाहन को भी जब्त कर लिया। मीणा ने कहा, ‘‘प्रारंभिक चिकित्सकीय जांच के अनुसार, चालक नशे में नहीं था। हालांकि, उसके रक्त के नमूने को आगे के विश्लेषण के लिए सुरक्षित रख लिया है। जांच अभी भी जारी है।” उन्होंने बताया कि दुकान के कुछ कर्मचारियों सहित घायलों को सिविल लाइंस स्थित तीरथ राम शाह अस्पताल में भर्ती कराया गया, हालांकि इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने बताया कि घायलों में से दो को ‘फ्रैक्चर’ हुआ है। एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि मैनी अपनी पत्नी के साथ दुकान पर कचौरी खाने आया था।
Ad |
Ad |
Ad |
0 टिप्पणियाँ