#NewDelhiNews : कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए गौरव वल्लभ | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले आज कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ (ने पार्टी के सभी पदों और सदस्यता से यह कहते हुए इस्तीफा दे दिया था कि वह सनातन विरोधी नारे नहीं लगा सकते तथा ‘वेल्थ क्रिएटर्स’ (पूंजी का सृजन करने वालों) को गाली नहीं दे सकते। वहीँ आज ही उन्होंने इस घटनाक्रम के बाद अब से कुछ देर पहले उन्होंने विनोद तावड़े की मौजूदगी में वे BJP में शामिल हो गए। इससे पहले वल्लभ ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को लिखा त्यागपत्र में कहा था कि, पार्टी जिस तरह से दिशाहीन होकर आगे बढ़ रही है, उसे देखते हुए वह खुद को सहज महसूस नहीं कर पा रहे थे। वल्लभ ने कहा कि , ‘‘मैं न तो सनातन विरोधी नारे लगा सकता हूं और न ही सुबह शाम वेल्थ क्रिएटर्स को गाली दे सकता हूं। इसलिए पार्टी के सभी पदों और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं।”
वहीं वल्लभ बीते कई महीनों से पार्टी की ओर से टेलीविजन कार्यक्रमों में शामिल नहीं हो रहे थे और लंबे समय से उनकी कोई प्रेस वार्ता भी नहीं हुई थी। बल्लभ का दावा था कि, कांग्रेस जमीन से पूरी तरह कट चुकी है और वह नए भारत की आकांक्षा को नहीं समझ पा रही है जिसके कारण पार्टी न तो सत्ता में आ पा रही है और न ही मजबूत विपक्ष की भूमिका निभा पा रही है। वल्लभ का यह भी कहना है कि, पार्टी ने अयोध्या में राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ कार्यक्रम से दूर रहने का जो रुख अपनाया उससे वह क्षुब्ध भी हुए। गौरव वल्लभ का यह भी कहना था कि, “जब मैंने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की थी तो तब मेरा मानना था कि कांग्रेस देश की सबसे पुरानी पार्टी है। यहां पर युवा और बौद्धिक लोगों के आइडिया की क़द्र होती है, लेकिन बीते कुछ सालों में मुझे यह महसूस हुआ कि, पार्टी का मौजूदा स्वरूप नये आइडिया वाले युवाओं के साथ खुद को एडजस्ट नहीं कर पाती है। इन सब बातों को लक्ष्य करते हुए आज गौरव वल्लभ ने कांग्रेस का त्याग कर BJP के खेमें में शामिल हो गए हैं।