#NewDelhiNews : कांग्रेस ने गुजरात में तीन सीटों पर उम्मीदवार किए घोषित | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
नयी दिल्ली। कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए गुजरात की तीन संसदीय सीटों के लिए आज उम्मीदवार घोषित किये। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति में इन तीनों सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम का चयन किया है। उन्होंने बताया कि पार्टी ने सुरेन्द्रगढ़ से रुतविक भाई मकवाना, जूनागढ़ सीट से हीरा भाई जोतवा तथा वड़ोदरा सीट से जसपाल सिंह पधियार को चुनाव मैदान में उतारा है।