गर्मी के मौसम में खूब पीए पानी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह ने विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जनपद के बक्शा ब्लॉक के लखौवा में स्थित इंडियन कॉलेज आफ नर्सिंग फार्मेसी एंड पैरामेडिकल कालेज का भ्रमण किया। उन्होंने कॉलेज में उपस्थित शिक्षकों एवं अन्य स्टाफ के साथ नर्सिंग के छात्रों को विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर संबोधित किया एवं उन्हें स्वास्थ्य, साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया एवं कॉलेज में उपस्थित लगभग 500 छात्रों को शपथ भी दिलाया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जनपद में चलाए जा रहे संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान के बारे में भी छात्रों को जागरूक किया और उन्हें सुझाव दिया कि इस वर्ष मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार हीट वेव चलने की आशंका है इसके दृष्टिगत बहुत आवश्यक न होने पर दोपहर में धूप में बाहर न जाएं तथा खूब पानी पिए और बाहर जाते समय पानी लेकर जाए।