एसएस पब्लिक स्कूल सिद्दीकपुर में आयोजित हुआ सड़क सुरक्षा अभियान कार्यक्रम | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। एसएस पब्लिक स्कूल सिद्दीकपुर के तत्वाधान में सड़क सुरक्षा अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि यातायात अधीक्षक जीडी शुक्ला एवं उनकी टीम, प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा सिंह ने सर्वप्रथम मां सरस्वती और बाबू जी की प्रतिमा पर माल्यार्यपण करके कार्यक्रम की शुरूआत की। स्कूल के छात्रों के द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सड़क सुरक्षा के बारे में बताया गया।
मुख्य अतिथि ने सड़क यातायात सम्बन्धी सभी नियमों का विस्तार से वर्णन करते हुए उसके उपयोगिता के बारे में विद्यालय के सभी छात्रों एवं मौजूद शिक्षकों को अवगत करवाया। अंत में प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा सिंह ने भी सड़क सुरक्षा को लेकर छात्रों को शपथ दिलवायी।
स्कूल के निदेशक विश्वतोष सिंह के सहयोग के द्वारा यह कार्यक्रम हुआ। छात्रों ने सिद्दीकपुर चैराहे पर जाकर नुक्कड़ नाटक करके हेलमेट पहने, सीट बेल्ट, गति सीमा, इत्यादि सभी नियमों के बारे में लोगो को अवगत करवाया और सड़क सुरक्षा को लेकर प्रपत्र का वितरण किया। इस अवसर पर सभी शिक्षकगण मौजूद रहे।
![]() |
Ad |