नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। मुलुंड पश्चिम पीके रोड स्थित विष्णु टावर के सामने इफ्तार पार्टी का आयोजन रविवार को किया गया था। यह आयोजन राकांपा मुलुंड तालुका द्वारा किया गया था।
इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में मुंबई एनसीपी कार्यकारी अध्यक्ष शिवाजी राव नलावडे, जिला अध्यक्ष सुरेश भालेराव, मुलुंड तालुका अध्यक्ष कन्हैया लाल गुप्ता, शिवाजी माने , एनसीपी के वार्ड अध्यक्ष, महिला , युवा अध्यक्ष के अलावा, कृष्ण प्रसाद शर्मा, मौलाना जफरुद्दीन, अनवर सैय्यद, मंजूर शेख सहित काफी संख्या में रोजेदार शामिल हुए थे।
बता दें कि इफ्तार पार्टी भाईचारे का मिशाल है । इफ्तार पार्टी में सभी समुदाय के लोग शामिल होकर आपसी प्रेम सद्भाव का परिचय दिया। यह पाक महीना रहमतों वाला महीना है । इस माह में अल्लाह की खास रहमत होती है । लोगों ने अल्लाह से देश की तरक्की और खुशहाली के लिए खुदा से दुआ मांगी।
Ad |
Ad |
Ad |
0 टिप्पणियाँ