किसान से अवैध वसूली पर कप्तान ने दिए जांच के आदेश | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सीओ शाहगंज अजीत चौहान प्रकरण की करेंगे जांच
खेतासराय जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के मानीखुर्द गांव में एक किसान द्वारा खेत की समतलीकरण कराने पर ट्रैक्टर चालक से कांस्टेबल द्वारा अवैध वसूली के मामले में उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा ने जांच का आदेश दिया है। अब सीओ शाहगंज अजीत चौहान इस प्रकरण की जांच करेंगे । मामले की भनक स्थानीय थाने के सिपाहियों को लगी तो खलबली मच गई। दरअसल बीते गुरुवार को मानीखुर्द निवासी अबुल ख़ैर अपने खेत का समतलीकरण करा रहा था। आरोप है कि हल्काई सिपाही अनिल यादव ट्रैक्टर चालक मानीकला निवासी वहाबुद्दीन से समतलीकरण के एवज में दस हज़ार ऐंठ लिया। हल्के के अन्य सिपाहियों की जानकारी हुईं तो अंकुर सिपाही ने भी बीस हज़ार की मांग रखा। मांग पूरी न होने की दशा में ट्रैक्टर लोडर मशीन को थाने उठा लाया। निजीय स्वार्थ की पूर्ति न होने पर उल्टे ही 26 हज़ार का चालान काट दिया। शुक्रवार को मीडिया की सुर्खी बनी तो पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस अधीक्षक ने सीओ को जाँच के लिए नामित किया है।
![]() |
Ad |