#MumbaiNews: उमराह की यात्रा कर मुंबई लौटने पर स्वागत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। रमजान के पाक महीने में सय्यद निसार रहमान और बाबा हाजी के उमराह की यात्रा कर मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचने पर उन्हें बधाई दी गई। इस मौके पर आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली, तौसीफ सिद्दिकी, करन शिंदे, रियाज मुल्ला, अरुण कुमार, संदीप सिंह, चांद सय्यद मुर्तुजा, रज्जाक खान, जमील सय्यद, आसफाक शेख आदि उपस्थित थे।