नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक राष्ट्रीय संस्था नव कुंभ साहित्य सेवा संस्थान के तत्वावधान में गुरुवार 11 अप्रैल 2024 को चैत्र नवरात्र एवं उत्कृष्ट साहित्यकार छतिश द्विवेदी 'कुंठित' वाराणसी के आगमन के उपलक्ष्य में विशेष कविगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसका आयोजन कवियत्री सिंधवासिनी तिवारी 'सिंधु' एवं संयोजन राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार राही ने किया। उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय जनभाषा प्रचार समिति ठाणे के चेयरमैन वरिष्ठ साहित्यकार रामप्यारे सिंह रघुवंशी ने किया तथा मुख्य अतिथि के रूप में वाराणसी से उत्कृष्ट साहित्यकार छतिश द्विवेदी 'कुंठित' उपस्थित थे।
विशिष्ट साहित्यकारों में वाराणसी से अभिशेष उपाध्यक्ष एवं मुंबई से प्रोफेसर अंजनी कुमार द्विवेदी उपस्थित थे। उपस्थित अतिथि साहित्यकारों का सम्मान संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार राही ने अंगवस्त्र, नवकुंभ पट्टी, नवकुंभ पत्रिका एवं पुष्पगुच्छ देकर किया। आमंत्रित साहित्यकारों में कवियत्री शिल्पा सोनटक्के, अन्नपूर्णा गुप्ता सरगम, सत्यभामा सिंह, मीनाक्षी शर्मा पंकज, पुष्पा तिवारी, शिवकुमार सिंह, नव कुंभ साहित्य सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल
राही, रवि यादव प्रीतम, दीपक मौर्य, कशिश तिवारी उपस्थित थे।गोष्ठी का शुभारंभ संस्था के राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी कवि एवं पत्रकार विनय शर्मा दीप ने मां सरस्वती की सुमधुर वंदना से की तत्पश्चात खूबसूरत संचालन भी किया। उपस्थित सभी साहित्यकारों ने चैत्र नवरात्र पर गीत, ग़ज़ल, मुक्तक, छंद एवं श्रृंगारिक रचनाओं को सुनाते हुए सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।अंत में आयोजिका सिंधवासिनी तिवारी सिंधु ने उपस्थित सभी साहित्यकारों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
0 टिप्पणियाँ