नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था गीत-दीप योगदान मंच के तत्वावधान में विगत दिनों कराओके ट्रैक म्यूजिक संगीतबद्ध शो कार्यक्रम मैसूर सभागृह माटुंगा पूर्व में रखी गई। जिसका आयोजन कवि,गीतकार,समाजसेवी मंगेश जी. पेडामकर ने किया जहां पूरा मैसूर आडोटोरियम खचाखच भरा हुआ था। कार्यक्रम का संचालन विजय हिरलेकर खूबसूरत प्रस्तुति देते हुए किया।
उत्कृष्ट प्रस्तुति देने वालों में अर्चना, दिक्षा, निकिता, सिद्धार्थ, वंदना, हिमांशीआराध्या, परेश, नरेश, लॉरेंस,प्र शांत, सोली, मिलिंद, सतीश, किरण, संदीप,नयन,शैलेन्द्र,रमेश,देवदास,मनोज,विशाल, प्रीति,मेघना,ऐड.आशा, आरती,राखी,निखिल,सुनील,संजय आदि ने उपस्थित सभी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।अंत में आयोजक मंगेश पेडामकर ने संचालक सहित सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।
Ad |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ