#MumbaiNews : इफ्तार पार्टी में शामिल हुए शिवसेना विधायक प्रकाश सुर्वे | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। मुसलमानों के पवित्र रमजान महीने में मागाठाणे विधानसभा के लोकप्रिय शिवसेना विधायक तथा विभागप्रमुख प्रकाशदादा सुर्वे, प्रभाग क्रमांक 4 में आयोजित इफ्तार पार्टी में शामिल हुए। उन्होंने मुस्लिम भाइयों को रमजान की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उनके साथ उप विभागप्रमुख मंगेश पांगारे, शाखाप्रमुख संतोष शिंदे, कमरुनिशा शेख तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।