#MumbaiNews: युवी परमार को आउटस्टैंडिंग वालंटियर सम्मान | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। आकाशवाणी मुंबई के सेवानिवृत्त प्रस्तोता लवेश परमार के पोते युवी परमार को अमेरिका में यूनाइट एंड इंस्पायर संस्था की ओर से आउटस्टैंडिंग वालंटियर सम्मान प्रदान किया गया है। संस्था ने यह सम्मान युवी परमार द्वारा आम जनता की भलाई एवं समाज सेवा के क्षेत्र में किए उल्लेखनीय योगदान के उपलक्ष्य में दिया गया है। सम्मान स्वरूप उन्हें संस्था की ओर मेडल, प्रमाणपत्र एवं सम्मान पत्र प्राप्त हुआ। साथ ही संस्था ने अमेरिकी लोगों की ओर से युवी के कार्यों की प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।