नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक अंतरराष्ट्रीय संस्था बेस्टी एजुकेशन एंड चैरिटेबल ट्रस्ट दोहा-कतर के तत्वावधान में शनिवार दिनांक 6 अप्रैल 2024 को ज़ूम ऐप पर आनलाइन कवि सम्मेलन एवं मुशायरा का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता मुंबई से उत्कृष्ट साहित्यकार शिक्षाविद् अवनीश कुमार दीक्षित'दिव्य'ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में मुंबई से गज़लकार जनाब ज़ाकिर हुसैन रहबर एवं वरिष्ठ साहित्यकार दयाराम दर्द फिरोजाबादी उपस्थित थे। कार्यक्रम का आयोजन मुंबई इकाई अध्यक्ष कवि एवं पत्रकार विनय शर्मा दीप ने किया तथा संयोजन अंतरराष्ट्रीय अध्यक्षा अफसाना सैय्यद ने किया।
कवि सम्मेलन एवं मुशायरे की शाम को यादगार बनाने का श्रेय संस्थापक अध्यक्ष डॉ बैजनाथ शर्मा मिंटू को जाता है जिन्होंने अपने संचालन से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।आमंत्रित विशिष्ट अतिथि साहित्यकारों व ग़ज़लकारों में मुंबई से हीरालाल यादव,डॉ वफ़ा सुल्तानपुरी एवं ठाणे महाराष्ट्र से वरिष्ठ सज़लकार कविस समर जुगाड़ देवबन्दी मुख्य रूप से उपस्थित थे।
उपस्थित सभी गीतकारों व ग़ज़लकारों ने जबरदस्त शेरो-शायरी एवं नज्मों से सभी के दिलों में जगह बनाई।अध्यक्षिय उद्बोधन में दिव्य जी ने सभी की सराहना करते हुए बेस्टी एजुकेशन एंड चैरिटेबल ट्रस्ट का आभार व्यक्त किया कि साहित्यकारों को अंतरराष्ट्रीय मंच प्रदान किया जा रहा है और साहित्य की सेवा विदेशों में हो रही है।अंत में संचालक डॉ मिंटू एवं दीप ने उपस्थित सभी साहित्यकारों एवं श्रोताओं का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया और कार्यक्रम का समापन किया।
Ad |
Ad |
Ad |
0 टिप्पणियाँ