नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। धन की सार्थकता मानवीय मदद और रचनात्मक सार्वजनिक निर्माण कार्य करने में है। जन्मभूमि से लेकर कर्मभूमि तक अपने सामाजिक कार्यों की छाप छोड़ने वाले, मुंबई के प्रख्यात समाजसेवी तथा एम्पल मिशन संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अनील काशी मुरारका ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिला स्थित मैनपुर गांव में प्रसिद्ध हनुमान मंदिर के बगल में भगवान शंकर के भव्य मंदिर के निर्माण की आधारशिला रखी। 15 लाख रुपए की लागत से बनने वाले इस भव्य मंदिर के भूमि पूजन समारोह में आसपास के गांव की सैकड़ो लोग उपस्थित रहे। सभी लोगों ने उनके धार्मिक सामाजिक कार्य की सराहना करते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया। ज्ञातव्य हो कि इसी गांव के मूल निवासी तथा मुंबई में स्वतंत्र पत्रकार के रूप में काम कर रहे राजहंस सिंह के विशेष अनुरोध पर डॉ मुरारका ने यहां शिव मंदिर बनाने का फैसला किया।
इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख लोगों में भोजपुरी के मशहूर गीतकार राणा सिंह, मैनपुर के ग्राम प्रधान जयप्रकाश सिंह, पूर्व ब्लाकप्रमुख शिशुपाल सिंह उर्फ भूरा सिंह, नवयुवक स्वामी विवेकानंद के पूर्व प्रिंसिपल दयाशंकर सिंह, अरुण सिंह, शिव प्रकाश सिंह, रतन दुबे, समाजसेवी महेंद्र प्रताप सिंह, मनीष सिंह, कृष्णानंद द्विवेदी, बिट्टू सिंह, राकेश सिंह ,सुनील सिंह, दीपक सिंह, चंदन सिंह, सुरेंद्र यादव, रामविलास यादव, गुरुचरण यादव,पप्पू बिंद,सुरेंद्र यादव, कुमार स्कंदचंद्रभान आर्य, मन्नू प्रजापति, विशाल गुप्ता,जनार्दन सिंह, मोहन बिंद, हीरू यादव, परमानंद प्रजापति, दीपक सिंह , दुल्ली रतन दुबे आदि का समावेश रहा।
Ad |
Ad |
Ad |
0 टिप्पणियाँ