- पालघर में मारे गए साधुओं और ड्राइवर के परिवारों को पांच पांच लाख रुपए की मदद
नया सवेरा नेटवर्क
भायंदर। शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक द्वारा आयोजित नवरात्र उत्सव के पांचवें दिन उत्तर भारतीय लोकगीत व भजन संध्या का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। हजारों की संख्या में उपस्थित लोगों ने देव शाम तक भजन व लोकगीत का आनंद उठाया।
कार्यक्रम में जो खास बात रही, वह 16 अप्रैल 2020 को महाराष्ट्र के पालघर जिले में बच्चा चोरी के शक में भीड़ द्वारा बेरहमी से की गई पिटाई के चलते मारे गए दो साधु कल्पवृक्ष गिरी, सुशील गिरी और ड्राइवर निलेश तेलगाड़े के परिजनों को पांच पांच लाख रुपए की धनराशि, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के आशीर्वाद से विधायक प्रताप सरनाईक द्वारा प्रदान की गई।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख लोगों में भाजपा नेता एडवोकेट रवि व्यास, शिवसेना नेता गुलाब दुबे, पूर्व नगर सेवक दरोगा पांडे, पूर्व नगर सेवक विजय राय, शिवसेना जिला अध्यक्ष राजू भोईर, सुंदरी ठाकुर, हर हर महादेव, सुधाकर सिंह, सुरेश गुरु ओझा, ब्रिसेन (शिवा) सिंह, विद्या शंकर चतुर्वेदी, सुरेश सिंह, रत्नाकर मिश्रा, राजेश मिश्रा आदि का समावेश रहा। अंत में कार्यक्रम के संयोजक तथा शिवसेना नेता विक्रम प्रताप सिंह ने समस्त लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।
Ad |
Ad |
Ad |
0 टिप्पणियाँ