#MumbaiNews : मुलुंड में छाछ वितरित | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। खाटू श्याम सेवा परिवार द्वारा शुक्रवार की दोपहर मुलुंड पश्चिम स्थित जेएन और आआरटी रोड कॉर्नर पर छाछ का वितरण किया गया,जिसका लाभ काफी संख्या में राहगीरों ने लिया। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से काफी गर्मी पड़ रही है, जिससे लोग बेहाल हैं।
इसी के चलते खाटू श्याम सेवा परिवार द्वारा राहगीरों को छाछ वितरित किया गया। रामप्रवेश गुप्ता ने बताया कि कुछ लोग मुलुंड से हर साल खाटू श्याम बाबा का दर्शन करने जाते हैं। बढ़ रही गर्मी के मद्देनजर खाटू श्याम सेवा परिवार की ओर से छाछ का वितरण किया गया। इस सामाजिक कार्य में रामप्रवेश गुप्ता ,नरेंद्र प्रजापति, गनपत सुतार,संदीप गुप्ता,संतोष जायसवाल,लालमन गुप्ता,सुखलाल प्रजापति,तेजनाथ चौहान,राजेश सिंह,दिलीप गुप्ता,प्रेम प्रजापति,संतोष गुप्ता,लालचंद गुप्ता दिलीप विश्वकर्मा आदि खाटू श्याम परिवार लोग शामिल थे।
![]() |
Advt. |