नया सवेरा नेटवर्क
खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय कस्बा निवासी मोहम्मद आदिल को उत्तर-प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ के सर्वसम्मत जिलाध्यक्ष चुना गया। चुनाव के उपरांत मोहम्मद आदिल ने बताया कि उत्तर-प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ जौनपुर डिपो संचालन शाखा का चुनाव हुआ जिसमें सर्वसम्मत से जिलाध्यक्ष चुना गया। बता दें कि मोहम्मद आदिल वर्तमान समय में परिवहन विभाग में सहायक यातायात निरीक्षक पद पर कार्यरत है। इसके पूर्व उन्होंने रोडवेज कर्मचारी संघ में मंत्री पद का निर्वहन कर चुके है।
0 टिप्पणियाँ