नया सवेरा नेटवर्क
मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश में कछवा थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के पास झाड़ फूंक कराकर पैदल लौट रहे मां और बेटे को एक पिकअप ने कुचल दिया है जिससे दोनों की मौत हो गयी है। पुलिस के अनुसार कछवा थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी बनारसी अपनी पत्नी सीता देवी (35) व पुत्र शशिकांत (05) को लेकर पड़ोस के गांव गोराही झाड़ फूंक कराने गयी थी। शनिवार की रात वह घर पैदल लौट रहा था। नारायणपुर गांव के पास ही सड़क पर एक अनियंत्रित पिकअप ने सीता और उसके बेटे को रौंदते हुए आगे निकल गई, जिससे दोनों बुरी तरह घायल हो गए।
Ad |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ