नया सवेरा नेटवर्क
अयोध्या। अयोध्या धाम में मालगाड़ी का चार डिब्बे बीते शनिवार रात पटरी से उतर गए हैं। उक्त हादसा कटरा-अयोध्या रेल प्रखंड के रामघाट हाल्ट और अयोध्या धाम जंक्शन के बीच का है। वहीं इस घटना के बाद अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन आने वाली सभी ट्रेनें प्रभावित हो गई हैं। इतना ही नहीं इस हादसे के बाद कटरा(गोंडा) और दर्शननगर तथा अयोध्या-बाराबंकी रेल लाइन पर यातायात प्रभावित हो गया है। सूचना पर दुर्घटना राहत यान लेकर रेल अधिकारियों पहुंच गए है। वहीं इस मालगाड़ी को पटरी पर लाने का प्रयास शुरू कर दिया गया है।
इस हादसे के बाद अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन से वाराणसी रूट पूर्ण रूप से बाधित हुआ। इस पर गाड़ियां जहां की तहां खड़ी हो गईं।इस बाबत रेलवे प्रशासन का कहना है कि, लूप लाइन से ट्रेनों को लाया जा रहा है जिससे ट्रेनों की भीड़़ ना हो। लेकिन वाराणसी ट्रैक पर कई यात्री ट्रेनें रास्ते पर ही फिलहाल खड़ी हो गई हैं। जिस ट्रैक पर हादसा हुआ है उसकी वजह से दो और ट्रैकों पर आवागमन रुक गया है। मालगाड़ी काफी भरी होने की वजह से भी दिक्कतों का सामना हो रहा है। फिलहाल इन दोनों ट्रैकों को खाली कराने का कार्य चल रहा है। इसके लिए कई घंटों की मशक्क के बाद संचालन को सुचारू रूप से किये जाने की कोशिश है।
गौरतलब है कि, इससे पहले भी इसी तरह का हादसा बीते 18 मार्च को हुआ था। उस वक्त साबरमती-आगरा सुपरफास्ट ट्रेन अजमेर स्टेशन के करीब पटरी से उतर गई थी। अजमेर में मदार गांव के करीब यात्री ट्रेन होम सिग्नल के पास पटरी से नीचे उतर गई थी। हालांकि तब उस हादसे में भी कोई हताहत नहीं हुआ था।
Ad |
Ad |
Ad |
0 टिप्पणियाँ