#MaharashtraNews : बाबासाहेब अंबेडकर सामाजिक समानता और आर्थिक समता के प्रेरणा स्त्रोत: नितिन गडकरी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
नागपुर। डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने महाराष्ट्र के नागपुर में डॉ. भीमराव अंबेडकर को उनकी 134वीं जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की।
- राष्ट्र निर्माण में बाबा साहेब सदैव प्रेरित करते रहेंगे
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि बाबासाहेब अंबेडकर महामानव थे और सामाजिक समानता और आर्थिक समता के प्रेरणा स्त्रोत थे। वह संविधान के मुख्य निर्माता थे और संविधान हम सभी को बहुत प्रिय है। मुझे विश्वास है कि राष्ट्र निर्माण में बाबा साहेब हमें सदैव प्रेरित करते रहेंगे।गडकरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा- पवित्र दिक्षाभूमि पर पूज्य डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर अभिवादन किया।
- नागपुर सीट से उम्मीदवार
बता दें कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आम चुनाव 2024 में महाराष्ट्र के नागपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार भी हैं। महाराष्ट्र में पांच चरण में चुनाव होने हैं। यहां पहले चरण में पांच सीटों पर वोट पड़ेगा। इन सीटों में से एक नागपुर की भी सीट है। यानी लाेकसभा चुनाव 2024 के 19 अप्रैल को पड़ने वाले पहले चरण चुनाव में नागपुर सीट पर भी वोट पड़ेंगे।
![]() |
Advt. |