#LucknowNews: पुलिस बूथ में वायरिंग कर रहे युवक की करंट से मौत | #NayaSaveraNetwork

  • बीकेटी इंदौराबाग तहसील मोड़ पर बन रहा है पुलिस बूथ

नया सवेरा नेटवर्क

बीकेटी, लखनऊ। बीकेटी के इंदौराबाद में निर्माणाधीन पुलिस बूथ में शुक्रवार को वायरिंग कर रहे शानू (22) की करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। पड़ोस के दुकानदारों ने पुलिस और परिजनों को सूचना दी। पुलिस बूथ में बिजली कनेक्शन नहीं था, कटिया लगाकर बिजली इस्तेमाल की जा रही थी।

बीकेटी के देवरई कला निवासी यूसुफ अली के मुताबिक इंदौराबाग तहसील मोड़ पर पुलिस बूथ रहा है। बेटा शानू (22) गुरुवार से पुलिस बूथ में वायरिंग कर रहा था। शुक्रवार को भी वह बूथ पर काम करने गया था। शाम को वायरिंग करते समय करंट की चपेट में आ गया। पास के दुकानदार भागकर बूथ में पहुंचे तो शानू मृत हालत में वहां पड़ा था। डीसीपी अभिजित आर शंकर के मुताबिक करंट लगने की सूचना पर शानू को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। 

पिता यूसुफ के मुताबिक शानू दो दिन से निर्माणाधीन पुलिस बूथ पर काम कर रहा था। शुक्रवार को सुबह वह घर से निकला था। शाम चार बजे बेटे को करंट लगने की सूचना मिली। भागकर वह अस्पताल पहुंचे तब तक बेटे की जान जा चुकी थी।एसीडीओ बीकेटी अशोक मौर्य ने बताया कि बीकेटी के इंदौराबाद स्थित निर्माणाधीन पुलिस बूथ में बिजली कनेक्शन नहीं लिया गया है। कटिया के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।

*ADMISSION OPEN: Anju Gill Academy | Katghara, Sadar, Jaunpur | 7705012959, 7705012955 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Ad



*Admission Open 2024-25 : तिलकधारी सिंह इण्टर कॉलेज जौनपुर | #NayaSaveraNetwork*
Ad


नया सबेरा का चैनल JOIN करें