नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। कल्ली पश्चिम स्थित बंद घर को निशाना बनाकर चोरों ने 35 हजार रुपये नगदी पार कर दी। एक माह पहले भी घर से जेवर और नगदी चोरी हुए थे। वहीं कृष्णानगा में घर से जेवर चोरी हो गए। दोनों ही मामले में पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। बाराबंकी के शिवगढ़ निवासी संतोष के मुताबिक कल्ली पश्चिम स्थित घर पर बेटी अकेले रहकर पढ़ाई करती है। होली पर वह घर आई थी। 30 मार्च को पड़ोसी ने फोन कर बताया कि जीने का दरवाजा खुला है। आनन- फानन में मौके पर पहुंचे तो देखा कि जीने का कुंडा टूटा हुआ था। घर में रखे 35 हजार रुपये गायब थे।
इंस्पेक्टर पीजीआई बृजेश कुमार तिवारी के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। वहीं कृष्णानगर के नटखेड़ा रोड निवासी सदफ अशफाक के घर से जेवर चोरी हो गए। सदफ ने घर में काम करने वाली कानपुर नौबस्ता की राधा उर्फ आशिक यादव के खिलाफ चोरी का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। सदफ के मुताबिक बीते 23 मार्च को वह बाहर गई थी। 27 मार्च को वह घर पहुंची तो अलमारी में रखी सोने की चेन और अंगूठी गायब थी। उनके न रहने पर राधा ही घर पर रहती थी। इंस्पेक्टर कृष्णानगर संजय सिंह के मुताबिक तहरीर पर बुधवार को मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
0 टिप्पणियाँ