नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस ने ग्रेटर नोएडा का सबसे बड़ा स्क्रैप माफिया और सरिया तस्कर रवि काना को आखिरकार अपने शिकंजे में ले लिया है। मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने गैंगस्टर रवि काना और उसकी गर्लफ्रेंड काजल झा को थाईलैंड से गिरफ्तार कर लिया है। दोनों लंबे समय से फरार चल रहे थे। अब नोएडा पुलिस उन्हें भारत लेन की कोशिश कर रही है।
जानकारी के लिए बता दें कि रवि काना और काजल झा के खिलाफ लुक आउट और रेड कॉर्नर नोटिस जारी हुआ था। नोएडा पुलिस को सूचना मिली थी कि दोनों थाईलैंड भाग गए हैं। इस बात का पता चलते ही नोएडा पुलिस लगातार थाईलैंड पुलिस के संपर्क बनाए हुई थी। नोएडा पुलिस ने पिछले दो महीने में गैंगस्टर रवि काना के गिरोह के करीब एक दर्जन सदस्यों को अब तक हिरासत में लिया है।
पुलिस की मानें तो, गैंगस्टर रवि काना से जुड़ा गिरोह कथित तौर पर स्क्रैप का व्यापार करता है और ठेके हासिल करने के लिए आपराधिक पृष्ठभूमि का इस्तेमाल करता है। रवि काना पर गैंगरेप और गैंगस्टर के धाराओं के तहत मामले दर्ज है।
0 टिप्पणियाँ