#LucknowNews: लू की चपेट में यूपी का अधिकांश हिस्सा, इन जिलों के लिए जारी हुआ येलो अलर्ट | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। मौसम विभाग के मुताबिक, बीते दो दिन से पारे में मामूली सी गिरावट हो रही है, लेकिन ये अस्थायी है, क्योंकी सामान्य तापमान में बढ़ोतरी लगातार जारी है। मंगलवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में लू चल सकती है, जबकि बुधवार से पूरे प्रदेश में तापमान में कम से कम दो डिग्री तापमान बढ़ने के आसार हैं। इस दिन भी कई इलाकों में लू चलने की चेतावनी भी जारी की गई है।
- यूपी के इन जिलों में तापमान 40 के पार
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, दिन के तापमान में दो डिग्री से ज्यादा बढ़ी है। न्यूनतम तापमान सामान्य से 4.5 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया गया। कानपुर, वाराणसी, बस्ती, झांसी, उरई, सुल्तानपुर, अयोध्या, फुरसतगंज, बाराबंकी, हरदोई और हमीरपुर में पारा 40 या इससे अधिक रहा। वहीं रात का पारा 20 डिग्री से 29 डिग्री के बीच रहा। सर्वाधिक गरम रात बुलंदशहर में रही।
- इन जिलों में येलो अलर्ट जारी
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीरनगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, संत रविदासनगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, अंबेडकरनगर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, फतेहपुर, बलरामपुर, अयोध्या, सुल्तानपुर, उन्नाव, रायबरेली, कानपुर और आसपास जिलों में मौसम विभाग ने लू के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।