नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। चिड़ियाघर गेट नंबर एक के पास शनिवार देर रात ठेलिया पर रखा सिलेंडर धमाके के साथ फट गया। सिलेंडर फटने से आग लग गई। पास में खड़े दो और ठेले आग की चपेट में आ गए। धमाका सुन आसपास घरों में रह रहे मौजूद भागकर बाहर आ गए। मौके पर पहुंची एक दमकल ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। चिड़ियाघर गेट नंबर एक के पास शनिवार रात को बन्ने खां, कल्लू और गोलू के ठेले खड़े थे। रात करीब 2:30 बजे बन्ने खां के ठेले पर रखा गैस सिलेंडर फट गया। धमाका इतना तेज था कि आसपास घरों में रह रहे लोग भागकर बाहर आ गए। देखते ही देखते आग ने कल्लू और गोलू के भी ठेलों को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना पर कुछ ही देर में हजरतगंज फायर स्टेशन से दमकलकर्मी एक गाड़ी के साथ मौके पर पहुंच गए। एफएसओ हजरतगंज राम कुमार रावत के मुताबिक देर रात होने से बड़ा हादसा टल गया।
Ad |
0 टिप्पणियाँ