- बेसिक शिक्षा विभाग खंगालेगा मान्यता प्राप्त विद्यालयों के रिकॉर्ड
इजहार हुसैन @ नया सवेरा नेटवर्क
जफराबाद, जौनपुर। बेसिक शिक्षा विभाग सभी विद्यालयों का रिकॉर्ड खंगालेगा तथा अप्रैल से शुरू हुए नई शिक्षा सत्र के साथ ही गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर सख्ती की तैयारी शुरू कर दी गई है मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों के अभिलेखों को खागाले जाएंगे इसे लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखनाथ पटेल ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश देते हुए एक पत्र जारी किया है और कहा है कि बिना मान्यता के स्कूल और ना ही मान्यता से इतर अन्य कक्षाएं किसी भी दशा में संचालित न होने पाए ऐसा मिलने पर विद्यालय खिलाफ उचित कार्रवाई तय की जाए, चाहे वह गांव हो या नगर की गली-गली में संचालित बगैर मान्यता प्राप्त स्कूलों ने सरकारी स्कूलों की स्थिति बिगाड़ कर रख दिया है परिषदीय स्कूलों का प्रत्येक वर्ष करोड़ों रुपए भले ही खर्च किए जा रहे हैं लेकिन बच्चों की संख्या में बढ़ोतरी नहीं हो रही है।
इसमें तमाम विद्यालय ऐसे संचालित हो रहे हैं जिनके पास ना तो मान्यता है और ना ही कक्षाएं हैं तथा कुछ विद्यालयों की कक्षा 5 की मान्यता है और संचालित कक्षा 8 तक की कक्षाएं संचालित की जा रही हैं, हालांकि अब विभाग की ओर से सख्ती शुरू कर दी गई है। बीएसए गोरखनाथ पटेल ने सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सभी विद्यालयों का भ्रमण करें और जाकर उनके मान्यता के अभिलेख तथा भवन आदि का निरीक्षण करे यदि विधालय मान्यता के अनुरूप नही पाया जाता है तो उसे बंद करने की कार्रवाई तय की जाए साथ ही मान्यता से इतर कोई भी कक्षाएं नहीं चलनी चाहिए, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देश के क्रम खण्ड शिक्षा अधिकारी अमरेश कुमार सिंह ने सिरकोनी ब्लॉक में स्थित कई निजी विद्यालयों का निरीक्षण किया व उनके भवनों और मान्यता के रिकॉर्ड की जांच की व विधालय में संचालित कक्षाओं की भी जांच की।
Ad |
0 टिप्पणियाँ