#JaunpurNews: बारात से लौटे दुल्हे समेत दो अन्य को दबंगो ने पीटकर किया लहुलुहान | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के करौंदी गांव में शुक्रवार सुबह बारात से लौटे परिवार को दबंगों ने पीट कर लहुलुहान कर दिया, पुलिस ने परिजनो के तहरीर पर चार के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। करौंदी गांव के निवासी बाबूलाल राजभर का पुत्र दुर्गेश की बारात बृहस्पतिवार भदेठी गांव में गई हुई थी इस दौरान बाराती के रूप में पडोस के कुछ लोग भी गए हुए थे। रात में नाच गाना को लेकर घर वालों से पडोसियों में ही विवाद हो गया था।
आरोप है की शुक्रवार सुबह जब परिवार बारात से वापस लौटा तो विपक्ष से भोनू राजभर मनी राजभर मनीष राजभर सतीश राजभर ने मिलकर दूल्हे समेत दो अन्य लोगों की जमकर पिटाई कर दी जिसके चलते दुर्गेश और रामनरेश की हालत बेहद नाजुक हो गई आनन-फानन में परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करंजाकला पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए दोनो को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।थानाध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा ने बताया योगेश राजभर द्वारा प्राप्त तहरीर पर चार के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।