#JaunpurNews : नखास की महारानी का हुआ भव्य श्रृंगार, भण्डारे में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़ | #NayaSaveraNetwork

#JaunpurNews : नखास की महारानी का हुआ भव्य श्रृंगार, भण्डारे में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़ | #NayaSaveraNetwork


नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। नगर के मोहल्ला नखास में बीती रात मां काली (महारानी) का भव्य श्रृंगार किया गया। मंदिर में विराजमान मां काली, मां अन्नपूर्णा देवी और बाबा भैरवनाथ के श्रृंगार के बाद उनका अद्भुत रूप सभी को मोहित कर रहा था। दोपहर में हवन-पूजन के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। शाम को भण्डारे का आयोजन हुआ जहां मोहल्लेवासियों ने बढ़-चढ़कर सहयोग किया। शाम को जैसे ही भण्डारे का प्रसाद वितरण शुरू हुआ, वैसे ही मोहल्ले सहित अगल-बगल के इलाकों के भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने प्रसाद का खूब आनन्द लिया। प्रसाद ग्रहण से पहले मां काली के भक्तों ने मंदिर में जाकर माता रानी के अलौकिक रूप का दर्शन पूजन किया। इस दौरान मंदिर में मोहल्ले की महिलाओं ने पचरा गाया जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। कार्यक्रम को सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी हर बार की तरह इस बार भी समाजसेवी अशोक जायसवाल गप्पू ने सम्भाल रखी थी। कार्यक्रम को सम्पन्न कराने में गोपाल निषाद, सपा नेता श्रवण जायसवाल, समाजसेवी अंकुर बरनवाल, अभिषेक गुप्ता शम्मी, भाजपा नेता डॉ. कमलेश निषाद, मखन जायसवाल, संतोष निषाद पेंटर, मनीष कुमार, पद्दू पहलवान, चन्दन निषाद, आदर्श कुमार, सुमित जायसवाल 'पंडित', पप्पू विश्वकर्मा, बजरंगी निषाद, दिलीप विश्वकर्मा सहित तमाम लोगों का विशेष सहयोग रहा। अन्त में कार्यक्रम आयोजक अशोक जायसवाल ने समस्त आगंतुकों व सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन

*Admission Open - Session: 2024-25 - Nursery to IX & XI - Streams Available: Maths, Bio, Commerce & Humanities | Admission form Available At the School Office | D.B.S. Inter College (10+2) Affiliated | Kadipur, Ramdayalganj, Jaunpur | Affiliation No.: 2131740 to CBSE New Dehli | Contact-9956972861, 9956973761 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*ADMISSION OPEN: Anju Gill Academy | Katghara, Sadar, Jaunpur | 7705012959, 7705012955 | #NayaSaveraNetwork*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ