#JaunpurNews : तड़पते-तड़पते मर गया युवक, निर्लज्ज लोग बनाते रह गए वीडियो | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। मानीकला स्थित रेलवे हाल्ट के समीप एक तेज रफ़्तार से आ रही स्कूली बस की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की सोमवार को मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई की। उक्त गांव निवासी 25 वर्षीय ज्ञानेंद्र कुमार शादी-विवाह के अवसर पर बैंड पार्टी में काम करता है। कहीं से कार्यक्रम करके वह घर मानीकलां लौट रहा था। तभी रेलवे क्रासिंग के समीप सामने से आ रही एक अनियंत्रित स्कूली बस ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे युवक बुरी तरह जख्मी हो गया। सड़क किनारे घायलावस्था में कराह रहा था। हादसा इतना भीषण था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए तथा युवक के पैर की हड्डियां टूटकर टुकड़ों में सड़क पर छिटक गयी थी। मौके पर जुटी भीड़ सहयोग करने के बजाय वीडियो बनाने में जुटी रही। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मानीकला चौकी प्रभारी मुन्नीलाल कन्नौजिया ने पुलिस की जीप पर अपने हमराहियों के सहयोग से अस्पताल पहुंचाया तथा घायल के परिवार को घटना से अवगत कराया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। यह खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गई। इधर वाहन चालक बस लेकर भागने में सफल रहा।