नया सवेरा नेटवर्कजौनपुर। पर्यटन सूचना अधिकारी मनोकामना राय के द्वारा सद्भावना पुल के निकट बन रहे हनुमान घाट के सौन्दर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्य के प्रगति की जानकारी प्राप्त की। पिछले निरीक्षण के दौरान पर्यटन सूचना अधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया था कि घाटों के प्रवेश स्थल पर स्टील की बैरिकेडिंग लगाई जाए जिससे कि घाट सुरक्षित रहे और क्षतिग्रस्त न हो। जिसके अनुपालन में घाटों के प्रवेश स्थल पर स्टील की बैरिकेडिंग का कार्य कराया जा रहा है। कार्यदायी संस्था यू.पी.पी.सी.एल. के जे.ई. रिषभ पांडेय ने बताया कि 5 दिन के अंदर रेलिंग लगाने का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा, निर्माणाधीन प्रसाधन कक्ष के स्लैब ढालने का कार्य और फिनिशिंग का कार्य 15 दिनों में पूर्ण कर लिया जायेगा साथ ही सीसी रोड बनाने का कार्य भी इसी महीने पूर्ण कर लिया जाएगा। पर्यटन सूचना अधिकारी के द्वारा निर्देशित किया गया कि हाई मास्ट लाइटें जलती रहें और जितने भी शेष कार्य हैं उन्हें समय से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
|
Ad |
|
Ad |
|
Ad
|
0 टिप्पणियाँ