#JaunpurNews : न्यायालय परिसर स्थित दुकानों, प्रतिष्ठानों की होगी सार्वजनिक नीलामी, जानिए तारीख | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, अध्यक्ष, नीलामी समिति जनपद न्यायालय शरद कुमार त्रिपाठी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु जनपद न्यायालय परिसर स्थित दुकानों, प्रतिष्ठानों की सार्वजनिक नीलामी 19 अप्रैल 2024 अपरान्ह् 2 बजे परिसर स्थित सभागार में की जायेगी। जौनपुर में स्थित दुकानों, प्रतिष्ठानों जैसे पान शॉप-1, 3, 5, 7, स्टेशनरी शाप उत्तरी, वाहन स्टैण्ड डीएम आवास गेट की नीलामी 19 अप्रैल 2024 को अपरान्ह् 2 बजे परिसर सभागार में की जायेगी। इच्छुक व्यक्ति, ठेकेदार नीलामी की शर्तों के तहत भाग ले सकते है। प्रतिभागी को 18 अप्रैल 2024 को सायं 4 बजे तक धरोहर, प्रतिभूति की धनराशि नकद रोकड़ के रूप में नजारत अनुभाग में जमा करना अनिवार्य होगा। नीलामी संबंधी विवरण एनआईसी की वेबसाइट, नोटिस बोर्ड जनपद न्यायालय, जिला पंचायत, नगर पालिका परिषद, जिला चिकित्सालय, कलेक्ट्रेट, लोक निर्माण विभाग, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड आदि पर देखा जा सकता है। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए दीवानी न्यायालय के नजारत अनुभाग से सम्पर्क किया जा सकता है।