#JaunpurNews : पुलिस बूथ के पास तड़तड़ाई गोलियां | #NayaSaveraNetwork

  • डर के साए में जीने को मजबूर कस्बावासी

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। केराकत कस्बे में शनिवार की सुबह लगभग 9 बजे एक नवनिर्मित मकान में ईंट पत्थर व गोली चलने की घटना में जहां 4 लोग घायल हो गए वहीं पुलिस बूथ से महज चंद कदमों की दूरी पर दिनदहाड़े गोलियां तड़तड़ाने से कस्बे में सनसनी फैल गई है। घायलों को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केराकत ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के पश्चात डॉक्टरों ने वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है।

#JaunpurNews : पुलिस बूथ के पास तड़तड़ाई गोलियां | #NayaSaveraNetwork


बताते चलें कि केराकत कोतवाली क्षेत्र के सरायबीरु गांव निवासी दिवाकर सिंह का सरायबीरु चौराहे के समीप नवनिर्मित मकान का निर्माण कार्य चल रहा है जहां टाइल्स लगाने में हुई गड़बड़ी को लेकर उनके बेटे का मिस्त्री से विवाद हो गया। आरोप है कि विवाद गहराने पर मिस्त्री ने फोन कर अपने गांव से काफी संख्या में लोगों को बुला लिया था जो मौके पर पहुंचते ही ईंट पत्थर चलाने लगे। जब-तक लोग माजरा कुछ समझ पाते कि धुआंधार फायरिंग होने लगी और भगदड़ मच गई। मौके पर नवीन सिंह 31 वर्ष पुत्र दिवाकर सिंह उर्फ गुड्डू, गौरव सिंह 28 वर्ष पुत्र योगेश सिंह, अभिषेक सिंह पुत्र दिवाकर 25 वर्ष घायल हो गए। वहीं मिस्त्री अजय यादव पुत्र शंकर यादव 25 वर्ष निवासी सुरहूरपुर के पेट में गोली लगने से घायल पड़ा हुआ था। मौके पर प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी प्रतिमा वर्मा मयफोर्स पहुंच कर जांच में जुट गई। घटना के बाद जिला मुख्यालय से आईं फोरेंसिक जांच टीम ने मौके का मौका मुआयना करते हुए जांच पड़ताल की है।

  • किस पक्ष ने गोली चलाई, स्पष्ट नहीं : क्षेत्राधिकारी

क्षेत्राधिकारी प्रतिमा वर्मा ने कहा कि नवनिर्मित मकान में काम चल रहा है इसी बीच मकान मालिक व मिस्त्री के मध्य में झगड़ा हो गया। झगड़े के दौरान मालिक पक्ष के तीन लोगों को चोटें आई हैं। जिनमें दो लोगों के सर में चोट है और अभिषेक सिंह पुत्र दिवाकर सिंह को गोली लगी है। जिनको बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। वहीं दूसरे पक्ष के मिस्त्री अजय यादव पुत्र शंकर यादव सुरूहुरपुर गांव निवासी है इनको भी पेट में गोली लगी है और बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि किस पक्ष द्वारा गोली चलाई गई है।


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन

*Admission Open - Session: 2024-25 - Nursery to IX & XI - Streams Available: Maths, Bio, Commerce & Humanities | Admission form Available At the School Office | D.B.S. Inter College (10+2) Affiliated | Kadipur, Ramdayalganj, Jaunpur | Affiliation No.: 2131740 to CBSE New Dehli | Contact-9956972861, 9956973761 | #NayaSaveraNetwork*
Ad

*प्रवेश प्रारम्भ : मोहम्मद हसन गर्ल्स इण्टर कालेज हमाम दरवाजा, जौनपुर | सभी कक्षाओं में प्रवेश शुल्क नहीं लिया जायेगा | सुविधायें - 1. हर समय जनरेटर की सुविधा, 2. नये हाइटेक कम्प्यूटर लैब की सुविधा, 3. नई लाइब्रेरी की सुविधा, 4. ठंडा शुद्ध पेय जल, 5. हॉबी क्लास की सुविधा | प्रवेश के लिए निम्न मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क करें- 7860393716, 8563063786 | #NayaSaveraNetwork*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ