#JaunpurNews : शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए ऑनलाइन भी दिया जा रहा प्रशिक्षण | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं उप जिलाधिकारी डॉ ज्ञान प्रकाश द्वारा मुंगरा बादशाहपुर विधानसभा में लगे हुए कार्मिकों को दक्ष करने हेतु विशेष प्रयास किए जा रहे है । इसी श्रंखला में उक्त विधानसभा क्षेत्र में सेक्टर एवम जोनल मजिस्ट्रेट जिनकी तैनाती जिला अधिकारी के द्वारा शान्तिपूर्ण एवम निष्पक्ष चुनाव संपन्न करने के लिए गूगल मीट के माध्यम से ट्रेनिंग संपन्न कराई गई । ट्रेनिंग में बताया गया कि cvigil एप के माध्यम से आम नागरिक अचार संहिता के उलंघन की शिकायत कर सकता है। किस प्रकार वो शिकायत करेगा कैसे एप का प्रयोग करेगा और किस प्रकार उनका निस्तारण सेक्टर/ जोनल मजिस्ट्रेट के द्वारा उनका निस्तारण किया जाएगा। साथ ही जनपद स्तर पर भी उनकी मॉनिटरिंग की जाती है।  इसके लिए एक कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। विधानसभा वार कुल नौ टीम लगी है जिसमे से तीन टीम एक समय में क्रियाशील रहती है । प्रत्येक टीम में एक मजिस्ट्रेट एवम पुलिस कार्मिक रहते हैं। यह सतत चेकिंग भी करते हैं जिसमे वहां चेकिंग, स्थल चेकिंग, शिकायत निस्तारण प्रमुख रूप से किया जाता है। 

#JaunpurNews : शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए ऑनलाइन भी दिया जा रहा प्रशिक्षण | #NayaSaveraNetwork


उक्त ट्रेनिंग डॉ ज्ञान प्रकाश एवम ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर प्रतीक उपाध्याय के द्वारा प्रदान की गई। इस ट्रेनिंग का मुख्य उद्देश्य चुनाव आदर्श संहिता का अनुपालन कराते हुए निष्पक्ष चुनाव संपन्न करना है।   इसमें आम आदमी , आदर्श आचार संहिता के उलंघन जैसे अनियमित या बिना अनुमति झंडे, बैनर, पोस्टर, लगाना, विना अनुमति प्रचार वाहन चलाना, निर्धारित या अनुमन्य संख्या का उलंघन करना आदि की शिकायत कर सकता है। साथ ही कोई पार्टी या प्रत्यासी साड़ी कंवल या धन या अन्य प्रोलोभन वाली चीजें देता है तब इसकी शिकायत की जा सकती है जिनका इस एप के माध्यम से ससमय निस्तारित करना होता है। यह ट्रेनिंग उड़न दस्ते मजिस्ट्रेट के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण रही । डॉ ज्ञान प्रकाश ने बताया कि लोक सभा समान्य निर्वाचन 2024 को स्वतन्त्र निष्पक्ष शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने लिये ,आदर्श आचार सहिंता का कड़ाई से अनुपालन कराये जाने के उद्देश्य c-vigil सहित अन्य प्रकार के एप की सुविधा प्रदान की गयी है । C vigil एप के माध्यम से लाइव फोटो/वीडियो और एप के भीतर से आटो लोकेशन ही कैप्चर करता है, ताकि उड़न दस्ता टीम को समयबद्ध ढंग से कार्य करने के लिये डिजिटल साक्ष्य मिलना सुनिश्चित हो सके। यह एप निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के साथ ही आम जनता द्वारा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत किये जाने के लिये प्रयोग किया जा सकता है।

*ADMISSIONS OPEN 2024-25 Nursery Onwards | Mount Litera Zee School | LEARNING Today for A Brighter Tomorrow | ▪️ Contact us on: +91 7311171181, +91 7311171182 | ▪️ FATEHGANJ, JAUNPUR, 222132 | ▪️E-mail: mlzs.jaunpur@mountlitera.com | Website: www mountlitera.com | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*नेहरु बालोद्यान स्कूल समूह, जौनपुर | आप हमें अबोध बालक दीजिये.... हम आपको सुबोध नागरिक देंगे... | हमारे पुराने छात्र (Alumni) - अबोध बालक जिनको नेहरु बालोद्यान ने सुबोध नागरिक बनाया | KANHAIPUR, JAUNPUR Transport Incharge: 9554586608, 6393167322 | शाखाए :- वन विहार रोड, 06393167322, 9415234111 | हुसेनाबाद - 9415349820, 9450089310*
Ad

*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | आपकी सुंदरता में लगाए चार चांद | प्रत्येक 10 ​हजार तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | विवे​क सेठ मोनू | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790 | Naya Savera Network*
Advt.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ