- शादी में हुए खर्च को वापस करने की मांग पर अड़े रहे घराती
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के बसीरपुर गांव में शनिवार आई बारात में अजीबो गरीब घटना हो गई। दुल्हे ने दुल्हन पर चरित्रहीनता का आरोप लगाकर शादी से इंकार कर दिया तो कन्या पक्ष ने पिता व 4 पुत्र को बंधक बनाकर शादी में हुए खर्च हुए पैसे वापस करने की मांग पर अड़ गए। बताते हैं कि आजमगढ़ जनपद के दीदारगंज थाना क्षेत्र के सिसवारा गांव के निवासी जगदंबा बिंद का पुत्र रंजीत बिंद की बारात सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के बसीरपुर गांव के निवासी विनोद बिंद के घर आई हुई थी।
दुल्हन पक्ष का आरोप है कि रविवार शाम द्वारपूजा के बाद बाराती खान-पान कर ही रहे थे कि किसी बात से नाराज बारात में शामिल होने आई दुल्हे की बहन ने दुल्हन के चरित्र पर सवाल खड़ा कर दिए और इसकी शिकायत दूल्हे से कर दी। दुल्हे ने नाराज़गी जाहिर करते हुए शादी से इंकार कर दिया। आरोप है कि द्वारपूजा के बाद दूल्हा शौच के लिए गया हुआ था और देरी से आने के चलते कन्या पक्ष के लोगों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दिया। इसके बाद मामला बढ़ते देख बारातियों ने इसकी सूचना डायल 112 आपातकालीन पुलिस को दी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा बूझकर शांत कराया, लेकिन पुलिस कोई निष्कर्ष नहीं निकाल पाई। मामला बिगड़ते देख शादी में शामिल होने आए बाराती खेत पगडंडी के रास्ते मौके से भाग खड़े हुए।
उधर, कन्या पक्ष के लोगों ने दूल्हे और उसके 3 भाई व पिता को बंधक बना लिया। दुल्हन के पिता विनोद बिंद का कहना था कि शादी से इंकार करने के दौरान शादी में खर्च की हुई रकम की भरपाई करने के बाद ही दूल्हे और उसके परिवार को छोड़ा जाएगा। सोमवार सुबह मामला सराख्वाजा थाने पर पहुंचा दूल्हे के भाई मंजीत बिंद ने थाने पर तहरीर देकर पुलिस कार्रवाई की मांग की है। हालांकि सरायख्वाजा थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को समझाने बुझाने के प्रयास में लगी हुई है। खबर लिखे जाने तक पुलिस किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकी है।
Ad |
AD |
Ad |
0 टिप्पणियाँ