नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। विश्वविद्यालय में चल रहे प्लेसमेंट प्रक्रिया में इंजीनियरिंग, बीएसए एवं एमसीए के छात्रों के लिए क्रेनाई सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड का आगमन हुआ है। चयन प्रक्रिया की अगली कड़ी में कंपनी डायरेक्टर एवम् को-फाउंडर रोहित चतुर्वेदी, जो विश्वविद्यालय के पुरातन छात्र भी है उन्होंने छात्रों से संवाद किया। इस दौरान छात्रों ने प्रश्न पूछे एवम् रोहित जी ने उनके प्रत्येक समस्याओं का समाधान किया और छात्रों को बदलते परिवेश के अनुकूल तैयारी करने के लिए प्रेरित किया और इंडस्ट्रियल एरिया में मार्केट की मांग के अनुसार अपने विषयों में अग्रणी होने के लिए कहा। तत्पश्चात चयन प्रक्रिया को 2 चरण में विभाजित किया गया। पहले चरण में 112 छात्रों ने एप्टीट्यूड टेस्ट में सहभागिता की। टेस्ट में 36 छात्र दूसरे चरण में इंटरव्यू के लिए चयनित हुए। इंटरव्यू की प्रक्रिया देर रात तक चलती रही। सेंट्रल ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल पूविवि ने लगातार प्लेसमेंट ड्राइव संपन्न कर रही है। इस पूरी चयन प्रक्रिया के दौरान सेंट्रल ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के निदेशक प्रो प्रदीप कुमार, श्याम त्रिपाठी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सेंट्रल ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के मुख्य सदस्य यत्नदीप दुबे, विकास यादव, श्रेया मिश्रा, आकाश कुमार, शुभम कुमार आदि छात्र उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ