- होली मिलन समारोह में समस्या से रूबरू हुई विधायक
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। मछली शहर विधानसभा क्षेत्र में विधायक डॉ. रागिनी सोनकर ने अपने आवास पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर क्षेत्र सभी लोगों को आमंत्रित किया। इस अवसर पर विधायक डॉक्टर रागिनी सोनकर ने होली मिलन समारोह में सभी को अबीर-गुलाल लगाकर हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि होली हमारे समाज में एकता और सद्भावना का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि पर्व हमें एक –दूसरे से जुड़ने के साथ-साथ लोगों की समस्याओं से भी अवगत कराता है, ताकि हम उनकी समस्याओं को दूर कर सकें। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनीं।
डॉक्टर सोनकर ने समाज को एकता और सद्भावना के महत्व को समझाया और उन्होंने उत्सव के दौरान सभी को बराबरी और समरसता के साथ मिलकर एकजुट होकर खेलने का संदेश दिया। उन्होंने बताया कि होली एक ऐसा त्योहार है जो हर धर्म, जाति और वर्ग के लोगों को एक साथ लाता है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में सभी लोग एकजुट होकर इंडिया के सहयोगी दलों को विजयी बनाएं। अगर इस बार हम चूक गए तो भविष्य में हो सकता है संविधान बदलकर चुनाव ही न कराया जाए। इसलिए यह चुनाव देश के लोगों का भविष्य, दशा और दिशा बदलने का कार्य करेगी। इस अवसर पर अजगरा के पूर्व विधायक कैलाश सोनकर ने चुनाव में सभी से बूथस्तर पर संगठन को मजबूत बनाने पर बल दिया। कहा कि होली पर्व पर हम राग-द्वेष भुलाकर सभी कार्यकर्ता और समर्थक एकजुट होकर समाजवादी पार्टी को मजबूत करने की दिशा में काम करें।
Ad |
0 टिप्पणियाँ