नया सवेरा नेटवर्क
बरसठी, जौनपुर। गहलाई गांव निवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय दयाशंकर तिवारी की 24वीं पुण्यतिथि मंगलवार को मनाई गई। इस अवसर पर उनकी प्रतिमा पर मालार्पण कर संगोष्ठी सभा का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का विषय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की आज के परिवेश में क्या प्रांसगिकता है पर रखा गया था। इस मौके पर उनके जेष्ठ पुत्र पं. कृष्णमोहन तिवारी ने स्व. सेनानी के जीवन पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला।
इस दौरान उन्होंने नवयुवकों से कहा कि, जिन मूल्यों को लेकर प. दयाशंकर तिवारी ने स्वतंत्रता संग्राम में हिस्सा लिया। आज के दिन सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि उनकी बातों एवं आदर्शों का अनुसरण करने की दिशा में एक आदर्श एवं सशक्त भारत के निर्माण करने का संकल्प लिया जाए। उन्होंने बताया कि, स्व. पिता जी क्षेत्र, समाज व राष्ट्र के निर्माण में अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया। सरकार माने या न माने लेकिन स्वाधीनता संग्राम के मूल्य आज संकट में हैं।
हम सभी सेनानी परिवार को राष्ट्रीय परिवार मानते हुए उनका सम्मान करेंगे। उन्होंने कहा कि, मैं भाग्यशाली हूं कि, महान राष्ट्र को स्वतंत्र कराने में अपना योगदान देने वाले ऐसे पिता का पुत्र हूं। इस मौके पर मदन मोहन तिवारी, सुजीत प्रकाश तिवारी, अमित, सुमित, रितिक, अभिषेक तिवारी सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ