नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज जौनपुर। आजमगढ़ जनपद की सीमा से सटे सिकंदर पट्टी बाजार के समीप रविवार की दोपहर असंतुलित होकर अर्टिगा कार पेड़ से टकरा गई जिसमें सवार 5 लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए राजकीय पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां डॉक्टरों ने किशोर को मृत घोषित कर दिया।
मौत सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। सरपतहां थाना क्षेत्र के बीरी शमसुद्दीनपुर गांव निवासी आलोक पुत्र संतोष सिंह रविवार को अपने परिवार व रिश्तेदार के साथ अर्टिगा कार से मालीपुर अम्बेडकर नगर स्थित एक रिश्तेदार के घर आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे।
दोपहर 2 बजे आजमगढ़ जनपद सीमा से सटे सिकंदर पट्टी बाजार के समीप पहुंचे, जहां वाहन असंतुलित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में संतोष के 19 वर्षीय पुत्र आलोक सिंह, कालिका की 45 वर्षीय पत्नी गुड़िया, संजय के 13 वर्षीय पुत्र अंश और 10 वर्षीय पुत्र विरत, मनबोध के 13 वर्षीय पुत्र सारस्वत सिंह निवासी तिलवारी खुटहन घायल हो गए। घायलों को पुरुष राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सारस्वत को मृत घोषित कर दिया। परिजन पुलिस को सूचना दिए बगैर ही शव को अपने साथ घर ले गए।
0 टिप्पणियाँ