#JaunpurNews: पुलिस प्रताड़ना से नाराज व्यापार मंडल के लोग | #NayaSaveraNetwork

#JaunpurNews: पुलिस प्रताड़ना से नाराज व्यापार मंडल के लोग | #NayaSaveraNetwork


  • डीजीपी को संबोधित ज्ञापन सीओ को देकर की कार्रवाई की मांग

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। शाहगंज प्रभारी कोतवाल द्वारा चेयरमैन पति से धनउगाही करने, चाय की दुकान पर तोड़फोड़ करने और लगातार हो रही चोरियों का खुलासा न होने से नाराज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने सोमवार को पुलिस महानिदेशक को संबोधित ज्ञापन क्षेत्राधिकारी अजित सिंह चैहान को सौंपा। तहसील उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल की स्थानीय इकाई के महामंत्री श्याम जी गुप्ता के नेतृत्व में पहुंचे व्यापरियों ने सौंपे गए ज्ञापन में कहा कि दो दिन पूर्व कोतवाली प्रभारी तारकेश्वर राय द्वारा रात में चाय विक्रेता की दुकान पर तोड़फोड़ करना बर्बरतापूर्ण कार्रवाई है। 

इसके पूर्व नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष रचना सिंह के पति व सम्मानित व्यवसायी वीरेन्द्र सिंह बंटी ने होली के अवसर पर प्रभारी द्वारा 50 हजार रुपये नगदी और चार पेटी शराब देने के बावजूद भी और रुपया मांगने जिसे न देने पर धमकी देने का आरोप लगाते हुए सभासदों के साथ धरना प्रदर्शन किया। इसके बाद भी कोई जांच नहीं हो सकी। 

ज्ञापन में कहा कि बड़ागांव में अंडा विक्रेता गोविंद और उसके पुत्र अनुराग पर प्राणघातक हमले में गोविंद की उपचार के दौरान मौत हो जाने पर पुलिस को सक्रियता दिखाना, लगातार नगर में चोरों की सक्रियता जो दुकानों से मोबाइल आदि पर करने की घटना को अंजाम दे रहे हैं। सीसीटीवी में कैद होने के बाद भी कार्रवाई न होने से व्यापारी चिंतित और भयभीत हैं। दिए गए ज्ञापन में डीजीपी से जांच कराकर त्वरित कार्रवाई की मांग की गई है। इस मौके पर एजाज अली इदरीसी, विवेक गुप्ता, विनोद अग्रहरि, गुलाम साबिर, एखलाक खान, अब्दुल्ला राईन, नीरज अग्रहरि, फैजान अंसारी आदि थे।

*Admission Open 2024-25 : तिलकधारी सिंह इण्टर कॉलेज जौनपुर | #NayaSaveraNetwork*
Ad



*in Jaunpur City Rent A Room With A Reasonable Price | Book Now 9807374781 | 2 BHK | All Facility Available | Shekhpur Near Jogiapur infront of Tejas Today, Jaunpur | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | आपकी सुंदरता में लगाए चार चांद | प्रत्येक 10 ​हजार तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | विवे​क सेठ मोनू | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790 | Naya Savera Network*
Advt.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ