#JaunpurNews: 24 अप्रैल को मानव एकता दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन | #NayaSaveraNetwork


  • मानव को एकत्व के सूत्र में बांधता -मानव एकता दिवस

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता के पावन सान्निध्य में ‘मानव एकता दिवस’ का आयोजन बुधवार 24 अप्रैल को ग्राउंड नं0 2, निरंकारी चौक, बुराड़ी में किया जायेगा। यह दिन युगप्रवर्तक बाबा गुरबचन सिंह जी के परोपकारी जीवन एवं उनकी लोक कल्याण की भावना को समर्पित है। इस कार्यक्रम में दिल्ली एवं आसपास के अन्य राज्यों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्त सम्मिलित होकर बाबा गुरबचन सिंह जी एवं मिशन के अनन्य भक्त चाचा प्रताप सिंह जी को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगें और उनके महान जीवन से प्रेरणा लेते हुए सतगुरु के अमोलक प्रवचनों को भी श्रवण करेंगे।  

 यह जानकारी मिशन के स्थानीय मीडिया सहायक उदय नारायण जायसवाल ने देते हुए बताया कि सतगुरु की असीम कृपा से मानव एकता दिवस के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी समुचित विश्व  के विभिन्न स्थानों पर संत निरंकारी मिशन की समाज कल्याण शाखा संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का अविरल श्रृंखलाओं का व्यापक स्तर पर आयोजन किया जाएगा।

जिसमें मडियाहू पड़ाव स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन (अहमद खां मण्डी) जौनपुर में रक्तदान शिविर जैसे महा अभियान का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सभी रक्तदाता स्वेच्छा पूर्वक सम्मिलित होकर 24 अप्रैल दिन बुधवार को प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक पूरे जोश एवं उत्साह से रक्तदान करेंगे। इस रक्त दान शिविर में रक्त संग्रहित करने हेतु अमर शहीद उमानाथ सिंह जिला अस्पताल, जौनपुर के प्रशिक्षित डॉक्टर व ब्लड बैंक की टीम उपस्थित होंगे। इस रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं के लिए पौष्टिक आहार एवं पेय की भी उचित व्यवस्था की जाएगी। मानव एकता दिवस के अवसर पर जनपद के सभी सत्संग भवनो (शाखाओ) पर  सत्संग  कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा।

 संत निरंकारी मंडल के सचिव एवं समाज कल्याण विभाग के  प्रभारी आदरणीय श्री जोगिंदर सुखीजा ने जानकारी देते हुए बताया कि युगप्रर्वतक बाबा गुरबचन सिंह जी ने अपना संपूर्ण जीवन मानवता के कल्याणार्थ समर्पित किया; उन्होंने ब्रह्मज्ञान की दिव्य दात द्वारा मानव को मानव से जोड़कर प्रेम और मिठास की सदा बहने वाली निर्मल धारा को प्रवाहित कर हर हृदय में अपना स्थान बनाया। प्रत्येक भक्त के जीवन को वास्तविक रूप में एक व्यावहारिक दिशा प्रदान की जिसके लिए मानवता उनकी सदैव ही ऋणी रहेगी। उनकी इन्हीं दिव्य सिखलाइयों को वर्तमान में सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज सत्य के प्रकाश पुंज रूप में प्रवाहित कर रहे हैं जिसकी रोशनी से हर मानव अपने जीवन का सकारात्मक रूप में कल्याण कर रहा है।

  • रक्तदान महादान-मानव सेवा का लक्ष्य महान

युगदृष्टा बाबा हरदेव सिंह जी द्वारा सन् 1986 से आरम्भ हुई परोपकार की यह मुहिम, महाअभियान के रूप में आज अपने चरमोत्कर्ष पर है। इन शिविरों में अभी तक 13,31,906 युनिट रक्त मानवमात्र की भलाई हेतु दिया जा चुका है और यह सेवाएं निरंतर जारी है।


*Admission Open - Session: 2024-25 - Nursery to IX & XI - Streams Available: Maths, Bio, Commerce & Humanities | Admission form Available At the School Office | D.B.S. Inter College (10+2) Affiliated | Kadipur, Ramdayalganj, Jaunpur | Affiliation No.: 2131740 to CBSE New Dehli | Contact-9956972861, 9956973761 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*ADMISSION OPEN: Anju Gill Academy | Katghara, Sadar, Jaunpur | 7705012959, 7705012955 | #NayaSaveraNetwork*
Ad

*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Ad


नया सबेरा का चैनल JOIN करें