जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी ने मछलीशहर सीट पर एक बार फिर सांसद बीपी सरोज पर भरोसा जताते हुए पुनः टिकट देकर मैदान में उतार दिया है। बीजेपी का टिकट फाइनल होने के बाद जहां सांसद के समर्थकों में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी है वही इस सीट पर आधा दर्जन से अधिक दावेदारों और उनके समर्थकों में मायूसी छा गई हैं।
भगवान प्रसाद सरोज उर्फ बीपी सरोज मूल रूप से मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के मादरडीह गांव के मूल निवासी है तथा मुंबई के उद्योगपति है वे अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत बसपा से शुरू किया था, बीपी सरोज 2014 में बहुजन समाज पार्टी के बैनर तले लोकसभा का चुनाव लड़े थे, जनता ने उन्हें नकारते हुए बीजेपी प्रत्याशी रामचरित निषाद को अपना सांसद चुनी थी।
बीपी सरोज 2019 लोकसभा चुनाव के ठीक पहले 22 मार्च 2019 को हाथी की सवारी छोड़कर कमल दल में शामिल हो गए थे। बीजेपी में शामिल होने के मात्र 12 दिन बाद ही रामचरित निषाद का टिकट काटकर बीपी सरोज को पार्टी हाई कमान ने टिकट दे दिया था। काटे की टक्कर में सपा बसपा गठबंधन के प्रत्याशी टी राम को मात्र 181 मतों के अंतर से बीपी सरोज जीत दर्ज किया था। बीजेपी ने एक बार फिर से बीपी सरोज पर भरोसा करते हुए मैदान में उतार दिया है।
![]() |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ