नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। बाबा गुरबचन सिंह की पावन स्मृति में मानव एकता दिवस के अवसर पर मड़ियाहू पड़ाव स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन के प्रांगण में संत निरंकारी मिशन की सामाजिक शाखा संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में 100 रक्तदाताओं ने स्वेच्छापूर्वक सम्मिलित होकर पूरे जोश एवं उत्साह के साथ रक्तदान किये। इस अवसर पर सत्संग का भी आयोजन हुआ। जोनल इंचार्ज अशोक कुमार सचदेव ने बताया कि निरंकार प्रभु ने हमें यह जो मानव जीवन दिया है इसका प्रत्येक पल मानवता के प्रति समर्पित हो सके, परोपकार का ऐसा सुंदर भाव जब हमारे हृदय में उत्पन्न हो जाता है तब वास्तविक रूप में समूची मानवता हमें अपनी प्रतीत होने लगती है। फाउंडेशन द्वारा संपूर्ण भारतवर्ष के लगभग 207 स्थानों पर विशाल रूप में रक्तदान शिविर की श्रंखलाओं का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 50 हजार यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। इस अवसर पर निरंकारी राजपिता रमित ने भी रक्तदान किया, जो मिशन के भक्तों एवं युवा सेवादारों के लिए निसंदेह प्रेरणा का स्त्रोत रहा। कार्यक्रम में जिला अस्पताल के डॉ. केके पांण्डेय व उनकी पूरी टीम मौजूद थी। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्थानीय निरंकारी सेवा दल का भरपूर योगदान रहा।

.jpeg)

 |
Ad
|
 |
Ad |
 |
Ad
|
0 टिप्पणियाँ