#JaunpurNews : जलालपुर: आपसी सौहार्द की मिसाल बनी शाही इफ्तार पार्टी | #NayaSaveraNetwork
रामाज्ञा यादव @ नया सबेरा नेटवर्क
जलालपुर, जौनपुर। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी द मर्सी क्लब के प्रांतीय चैयरमैन एजाज अहमद ने अपने निज आवास पर रमजान उल मुबारक मौके पर शाही इफ्तार पार्टी का आयोजन किया। जिसमे बड़ी संख्या मे रोजेदारों ने हिस्सा लिया। इफ्तार से पहले सभी रोजेदारों ने हाथ उठाकर मुल्क मे अमन चैन की दुवाए मागी।
प्रान्तीय चेयर मैन एजाज अहमद ने कहा कि सभी रोजेदारों के साथ अल्लाह तबारक व ताला बारगाह में हाथ उठाकर मुल्क की अमन चैन के लिए दुआएं मांगी। इफ्तार पार्टी में मुस्लिम समाज के बड़े बुजुर्ग नौजवान व बच्चों ने शिरकत की। मगरिब अज़ान सुनकर सभी रोजेदारों ने एक साथ रोजा इफ्तार किया। प्रान्तीय चेयर मैन एजाज अहमद ने बताया कि रमजान उल मुबारक का यह पाक व पवित्र महीना रहमतों व बरकतों से भरपूर है। जो शख्स रोजेदार को इफ्तार करता है अल्लाह तबारक व ताला उस शख्स को रोजगारों के बराबर सबाब अता फरमाता है। एक तरफ जहाँ मुस्लिम समुदाय के लोग बड़ी तादात मे जमा थे।वही हिन्दू समुदाय के लोगो ने भी गंगा जमुनी की तहजीब की मिशाल पेश करते हुए भारी संख्या मे पहुंच कर रोजा इफ्तार पार्टी मे भाग लिया। जो क्षेत्र में आपसी सौहार्द और भाईचारा की एक अलग मिसाल है।
इफ्तार पार्टी में उपस्थित पूर्व प्रधान संकटा प्रसाद गुप्ता ने कहा कि इस तरह के आयोजन से एक साथ बैठकर इफ्तार करने से भाईचारा और प्रेम बांटने का मौका मिलता है। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष अभिषेक गुप्ता ने कहा कि एजाज भाई द्वारा किया गया प्रत्येक कार्य समाज के हित में होता है। अंजुमन गुलामाने मुस्तफा के अध्यक्ष मोहम्मद इमरान ने बताया कि इफ्तार का समय निश्चित होता है और सभी भाई ने एक साथ बैठकर निश्चित समय पर इफ्तार करते है। और इफ्तार मगरिब की नमाज अदा कर क्षेत्र की सलामती के लिए दुवा करते है।एजाज अहमद ने रोजा इफ्तार पार्टी मे आये हुए सभी लोगो के प्रति आभार ब्यक्त किया। रोजा इफ्तार पार्टी के अवसर पर मुख्य रुप से अशोक कुमार, प्रेम बहादुर यादव, डा. बीराज आनन्द, मोहम्मद इनाम, आशीष गुप्ता, संदीप सिंह, वाजिद अली, मोहम्मद आरिफ, आजाद हाफिज, पप्पू मोहम्मद कलीम, शहजाद अहमद, दिलबहार, अमलदार सिंह, संजय अग्रहरी, बब्बू नेता, राजेश अग्रहरी, अरविंद अग्रहरि, रतनलाल मौर्य, दिलशाद, मोहम्मद बिजली, इरफान, राज अहमद आदि सैकड़ो की तादात मे लोग उपस्थित रहे।
.jpg)
.png)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
%20Affiliated%20%20Kadipur,%20Ramdayalganj,%20Jaunpur%20%20Affiliation%20No.%20213.jpg)

