नया सवेरा नेटवर्क
हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में आठ वर्ष पुरानी रंजिश में रविवार को घर के सामने घेरकर एक पान दुकानदार की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया बेनीगंज के ग्राम शाहबाजपुर के रामफेर (45 ) पान विक्रेता था। वह गांव से कुछ दूरी पर पान की गुमटी चलाता था। परिजनों के अनुसार रविवार दोपहर वह गुमटी खोलने जा रहे थे। इसी समय गांव के राहुल उर्फ गुंडे व उसकी पत्नी विनीता और पिता विक्रम, बबली ने अपने दरवाजे के सामने से निकलते समय रामफेर को घेर लिया। धारदार हथियार व लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मार डाला। शोर सुनकर बचाव करने पहुंचे रामफेर के बेटे कल्लू की भी हमलावरों ने पिटाई कर दी। वारदात को अंजाम देकर हमलावर फरार हो गए।
 |
Ad |
 |
Ad |
 |
Ad
|