नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। भोजपुरी सिनेमा की जानीमानी अभिनेत्री अंजना सिंह की आने वाली फिल्म ‘मेरे सजना का अंगना’ का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है। ‘मेरे सजना का अंगना’नारी प्रधान फिल्म है।इस फिल्म में अंजना सिंह ने मुख्य भूमिका निभायी है।फिल्म के निर्देशक सचिन यादव ने कहा कि एक अच्छी फिल्म बनाने में हमारे सभी कलाकार तकनीशियन ने जो मेरा साथ दिया। निर्माता तपस्या तिवारी और राज शर्मा ने हमारे ऊपर विश्वास किया, इसलिए इतनी अच्छी मेकिंग कर पाया। उन्होंने कहा कि यह फिल्म भोजपुरी सिनेमा के समृद्धि को और आगे बढ़ाने वाली है । फिल्म देखकर दर्शक इस बार-बार देखना पसंद करेंगे। उन्होंने कहा कि फिल्म के लिए लेखक शशि पांडे जी ने कमाल का कॉन्सेप्ट दिया है और उसपर संगीत से चार चांद साजन मिश्रा जी ने लगाया है।
0 टिप्पणियाँ