- बच्चों ने साहित्यिक रचनाओं का किया मंचन
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। सुसुवाही स्थित नवनीता कुंअर पब्लिक स्कूल में शनिवार को ‘एलोक्यूशन डे’ का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों ने विभिन्न पारकर के कविताओं व साहित्यिक रचनाओं का मंचन किया। प्रधानाचार्य डॉ दिवाकर राय ने सभी का स्वागत संबोधन किया एवं बच्चों को शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही अथर्व, अनुज, तनुश्री, एवं समूह द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
तत्पश्चात कृति अनन्या, रूही, वंशिका, जान्या,पुष्प एवं समूह द्वारा लोक नृत्य प्रस्तुत किया गया। इसके पश्चात अर्पिता एवं मिताक्षरा द्वारा एक सुंदर कविता की प्रस्तुति की गई। सोनाक्षी, इशिता, अंश नैन्य एवं समूह के द्वारा अनेक मुद्दों पर अपने विचार प्रस्तुत किए गए।मंच संचालन का कार्य वैभव एवं अनुज ने किया। धन्यवाद ज्ञापन के साथ संबंध में ए० के० वर्मा ने दिया। इस मौके पर विद्यालय प्रबंधक राजेश कुमार राय, उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार राय, प्रधानाचार्य डॉ० दिवाकर राय, समन्वयक ए० के० वर्मा उपस्थित रहे।
Ad |
Ad |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ